प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। गलत सूचना देने और मान्यता से अधिक सेक्शन चलाने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 1436 निजी स्कूलों को नोटिस दिया है। 1231 स्कूल ऐसे हैं जिनकी ओर से आरटीई और यू-डायस पोर्टल पर कक्षा एक व नर्सरी की अलग-अलग छात्र संख्या दर्ज की गई है। 205 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने आरटीई पोर्टल पर कक्षा एक व नर्सरी की छात्रसंख्या दर्ज की है लेकिन यू-डायस पोर्टल पर छात्रों की संख्या शून्य है। कई स्कूल ऐसे हैं जो अतिरिक्त सेक्शन चला रहे हैं जबकि आरटीई एक्ट में बेसिक शिक्षा अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई स्कूल न तो कक्षा अथवा कोई अनुभाग (सेक्शन) खोल सकता है और न ही बंद कर सकता है। किसी भी विद्यालय को शाखा विद्यालय चलाने की अनुमति नहीं है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने स्कूलों को जारी नोटिस में अपना स्पष्टीकरण चार...