मथुरा, सितम्बर 9 -- थाना मांट के अंतर्गत गांव बिजौली निवासी युवक द्वारा गलत लिंक को क्लिक कर दिया। इसके चलते उसके खाते से 60 हजार रुपये निकल गये। पीड़ित ने जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी है। मंगलवार को गांव बिजौली निवासी युवक विष्णु कुमार ने थाने पहुंच तहरीर देते हुए शिकायत की। इसमें आरोप लगाया कि 26 अगस्त को मोबाइल देख रहा था। बताते हैं कि तभी अचानक उसके एक लिंक पर बटन दब गया। इसके बाद उसके खाते से 60 हजार रुपये कट गये। इसकी जानकारी होने पर तहरीर दी। थाना मांट पुलिस ने बताया की मामले में तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं मामले साइबर सेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...