हजारीबाग, मई 27 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । अंचलाधिकारी अंचल निरीक्षक तथा राजस्व कर्मचारी द्वारा गलत रिपोर्ट करने के संबंध में आयुक्त को पत्र लिखा गया है। यह पत्र चतरा जिले के टंडवा अंचल कबरा पंचायत निवासी अजय कुमार पांडे ने लिखा है। आवेदन के अनुसार 6 महीने में अंचलाधिकारी द्वारा तीन प्रतिवेदन दिया गया है। तीनों प्रतिवेदन में अलग-अलग एवं अजय कुमार पांडे द्वारा जमा कागजात को आधा अधूरा दिखाकर प्रतिवेदन तैयार किया गया है। आवेदन के अनुसार अंचलाधिकारी के पहले प्रतिवेदन में विनय पाण्डेय के नाम से दिखाया गया है। वहीं दूसरे जांच प्रतिवेदन में देवदत पांडेय के नाम से दिखाया गया। जबकि तीसरे जांच प्रतिवेदन में अजय पांडेय के नाम से दिखाया गया है। इस जांच प्रतिवेदन में यह भी दिखाया गया है कि खेती अजय पांडे द्वारा लगायी गयी जबकि उसे नष्ट मनोज पांडे के द्वा...