पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मरौरी निवासी कुंवर सेन पुत्र श्यामसुंदर ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे उसके फोन से ग्राम रूपपुर निवासी घनश्याम को गलत फोन लग गया। इसपर घनश्याम ने उसके साथ गालीगलौज की। जब वह अपनी मां ओमवती, पत्नी रिंकी देवी और गांव के मैकूलाल के साथ आरोपी के घर शिकायत करने गया तो आरोपी घनश्याम, प्रमोद, कल्लू ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...