प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। कसारी मसारी और कालिंदीपुरम इलाके में भूमाफिया गलत दस्तावेजों पर जमीन बेच रहे हैं। शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम जब पहुंची तो लगभग तीन हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा पाया। अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इन दोनों क्षेत्रों में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जमीन पर स्वीकृत मानचित्र वाली जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। पीडीए की टीम ने बताया कि गलत आराजी की रजिस्ट्री कराकर प्राधिकरण की आराजी वाली जमीनों पर कब्जा किया गया था। पीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ ही आम नागरिकों से यह अपील भी की है कि अगर वो कहीं से जमीन खरीदते हैं तो इसका सत्यापन प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कार्यालय से करा लें, जिससे उनके साथ धोखा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...