अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव की एक महिला द्वारा अपने पति की वार्षिक आय छिपाते हुए लेखपाल से सांठ-गांठ कर कम आय का प्रमाणपत्र तहसील से जारी करा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति करा लिया। गांव की एक महिला की शिकायत पर नायब तहसीलदार द्वारा शिकायत सत्य पाए जाने पर महिला का आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया। टांडा विकास खण्ड के नन्दपुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त चल रहा था उस पर गांव की किरनलता पत्नी सुरजीत कुमार ने (वार्षिक आय 48 हजार रुपए) व अंजुमलता पत्नी प्रवीण कुमार ने (वार्षिक आय 42 हजार रुपए ) का प्रमाण पत्र लगाकर आवेदन किया। बयालिस हजार रुपए वार्षिक आय प्रमाण पत्र धारी अंजुमलता की नियुक्ति (संविदा) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में बीते माह आठ अगस्त को हो ग...