नोएडा, नवम्बर 17 -- नोएडा, कार्यालय संवाददाता। आबकारी विभाग ने सेक्टर-63 की कंपोजिट शॉप-1 का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। पिछले माह 22 अक्तूबर को दुकान पर गलत क्यूआर कोड लगाकर अवैध शराब बेचने का मामला पकड़ा गया था। यहां से दो सेल्समैन को गिरफ्तार किए गए थे। जांच के बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर-63 स्थित कंपोजिट शॉप-1 की 22 अक्तूबर को जांच की गई थी। वहां से विदेशी ब्रांड की कुल आठ बोतलें बरामद की गईं, जिनकी कीमत दो हजार से चार हजार तक थी। इन सभी बोतलों पर क्यूआर कोड चस्पा था। जांच में पता चला कि क्यूआर कोड उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के नहीं हैं। वे विभाग की मोबाइल एप्लीकेशन पर स्कैन नहीं हो रहे थे। अन्य जगह से महंगी विदेशी शराब को लाकर बेचा जा रहा था। मामले में दो सेल्समैन को गि...