सहारनपुर, जून 8 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र के चकहरेटी में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक मजदूर गिरकर घायल हो गया। एक व्यक्ति ने खुद को डाक्टर बताते हुए मजदूर इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। देहात कोतवाली क्षेत्र के दाबकी जुनारदार निवासी मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि उसके पिता मुंशीराम चकहरेटी में निर्माणाधीन मकान में काम करने गए थे। काम के दौरान पिता को पास ही में एक अज्ञात व्यक्ति के यहां सरिया बांधने भेज दिया। काम करते समय वह अचानक गिर गए। मौके पर मौजूद जिस व्यक्ति के यहां पिता काम कर रहे थे, उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए इंजेक्शन लगा दिया। आरोप है कि इंजेक्शन लगते ही म...