अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के श्याम नगर में गलती से गूगल-पे पर दूसरे खाते में 91 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने गाली गलौज कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्याम नगर पराग मिल कंपाउंड निवासी दीपकांत ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते 21 फरवरी को गूगल पे के माध्यम से उसने दूसरे के यूपीआई में 91418 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उसे दूसरे नंबर पर रुपए ट्रांसफर होने का पता लगा तो उस नंबर पर संपर्क किया गया। आरोप है कि आरोपी युवक ने बात सुनने के बाद फोन काट दिया। अभी तक रुपए वापस नहीं किए। अब आरोपी फोन पर गाली गलौज कर रहा है। उसने नंबर ब्लाक लिस्ट में भी डाल दिया। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ...