किशनगंज, जुलाई 8 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। बंगाल सीमा से सटे बिहार के अंतिम छोर पर बसा गलगलिया थाना द्वारा सोमवार को 420.9 लीटर तस्करी का अंग्रेजी शराब जब्त करने में सफलता पाई है। इस बात की जानकारी गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेसर बाटी पंचायत के बादल चौक गलगलिया के समीप उत्पाद विभाग गलगलिया के सहयोग से एक दिल्ली नंबर कार से तस्करी के शराब को जब्त करने में सफलता पाई गई है। उन्होंने बताया कि यह बंगाल की ओर से बिहार सीमा में प्रवेश कर रही थी। मद्य निषेध चेक पोस्ट पर जब इसे रोकने का इशारा किया गया तो या गति बढ़ाकर भागने लगा। जिसे पीछा करते हुए बादल चौक के समीप कार तो पकड़ाया लेकिन चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...