नई दिल्ली, जुलाई 25 -- दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गर्लफ्रेंड से बढ़ती नजदीकियों के कारण एक युवक ने दूसरे युवक के गले पर ब्लेड से वार कर दिया। इस हमले में युवक की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आइसक्रीम बेचने वाले 20 साल के बीकॉम सेकंड ईयर के छात्र को एक युवक का गला रेतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंधों को लेकर उससे नफरत करता था। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर निवासी आरोपी अक्षत शर्मा ने 21 साल के हर्ष भाटी को अपनी गर्लफ्रेंड से दूर रहने की कई बार चेतावनी दी थी। जब वह नहीं माना तो उसने ब्लेड से उसके गले पर हमला कर दिया। हर्ष के गले में गंभ...