छपरा, जून 7 -- बिहार के सारण जिले में रात को गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गए प्रेमी ने खून-खराबा कर दिया। घर वालों द्वारा पकड़े जाने पर युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसने लड़की के भाइयों पर भी हमला किया। शोर मचने पर मौके पर हंगामा मच गया। गांव वाले जमा हो गए और उन्होंने आरोपी युवक को हथियार के साथ पकड़ लिया, फिर पुलिस को सौंप दिया। यह मामला अमनौर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव का है। जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात को हुई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मोतीलाल के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी का नाम रामबाबू महतो है। बताया जा रहा है कि प्रेमी रामबाबू अपनी देर रात को खास पट्टी गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। वहां लड़की के पिता मोतीलाल एवं उनके बेटों ने युवक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि खुद को घिरता देख र...