बाराबंकी, सितम्बर 13 -- मसौली। विकास खंड मसौली के कंपोजिट विद्यालय नहामऊ में शनिवार को दोपहर में भोजन लेने गया मासूम छात्र धक्का लगने से भगोने में रखी गर्म सब्जी में गिर गया। जिससे वह झुलस गया। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने उसे सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बीएसए से शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचे शिक्षकों ने बच्चे का हाल जाना। शाम को बच्चे को सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया गया है। धक्का लगने से सब्जी के भगोने में गिरा था मासूम: विकास खंड मसौली के नहामऊ गांव निवासी शिवसरन का छह वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ प्रिंस कम्पोजिट विद्यालय नहामऊ में कक्षा एक का छात्र है। शनिवार को एमडीएम (मिड डे मील) विद्यालय में सब्जी चावल बनाया गया था। इंटरवल होने पर शिवम अन्य...