हापुड़, दिसम्बर 19 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में बाहरी छोर पर स्थित कोल्हू पर काम करने वाला मजदूर गर्म रस की कढ़ाई में गिर गया। उसमें गिरने से वह बुरी तरह से झुलस गया। मजदूर को जैसे तैसे कर बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर दशा को देखकर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। दिल्ली के अस्पताल में वह जिदंगी मौत से जूझ रहा है। गांव निवासी सूरज सिंह गांव में स्थित बाहरी छोर पर एक कोल्हू पर मजदूरी करते है। रोजमर्रा के भांति वह बुधवार को कोल्हू पर काम करने के लिए गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह को अचानक उनका पैर फिसल गया और वह पास में गर्म गन्ने के रस की कढ़ाई में गिरकर झुलस गए। उनको कढ़ाई में गिरता देख आस पास में काम करने वाले मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। उनको मजदूरों ने बाहर निकाला। चिकित्सक ने उनकी गंभीर दशा को...