पाकुड़, नवम्बर 1 -- पाकुड़िया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने शनिवार को सिदपुर स्थित गर्म जल कुंड स्थल में चल कार्य स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि उपायुक्त की पहल पर इस रमणीक पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की सुविधा हेतु फिलवक्त विकास के अनेकों कार्य चल रहे हैं। कार्य स्थल का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। विकसित करने का कार्य दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर एंड बियोंड कंपनी द्वारा किया जा रहा है। फेवर्स ब्लॉक लगाया जा चुका है साथ ही जलनिकासी हेतु नालों का निर्माण किया गया है। वहीं दिवालों पर पेंटिंग एवं फूलों का बगीचा बनाकर सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया गया है। बीडीओ ने सिदपुर गर्म कुंड के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष रखा था। जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने यहां सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करवाया था। सिदपु...