ग्वालियर, अगस्त 25 -- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बाद अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी दहेज लोभियों की दरिंदगी का मामला सामने आया है। ससुराल वालों ने बहू को गर्म चिमटे से दागा, डंडो से पीटा और फिर जहर खिला दिया। बहू अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बाप ने अपनी बेटी की शादी में 15 लाख रुपए दहेज दिया, फिर भी दहेज लोभियों का पेट नहीं भरा। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में नवविवाहिता सोनाली शर्मा को ससुराल वालों ने दहेज के नाम पर इतनी अमानवीय यातनाएं दीं कि वह अब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। सोनाली शर्मा की शादी आदित्य शर्मा से हुई थी। शादी में 15 लाख रुपए का दहेज दिया गया। इसके बावजूद ससुराल वालों का मन नहीं भरा। शादी के बाद लड़की के मायके वालों से बुलेट मोटरसाइ...