नई दिल्ली, अगस्त 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी का नया चुनाव सॉन्ग रिलीज हुआ है। जिसे वोटर अधिकार यात्रा की तर्ज पर बनाया है। 2 मिनट 41 सेकेंट के वीडियो में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को दर्शाया गया है। गाने के बोल हैं... गर्म खून है खौलेंगे ही, हक जनता का तो लेंगे ही, हो आंच जब बिहार पर, तेजस्वी तो बोलेंगे ही। एसआईआर के खिलाफ शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का मकसद भी बताया है। बिहार के एक-एक वोटर का हक छीनने नहीं देंगे। दो मिनट 41 सेकेंड के गाने में राहुल गांधी और तेजस्वी की वोटर यात्रा को दिखाया है। कैसे दोनों अलग-अलग जिलों में यात्रा निकाल रहे हैं। जनता से मिल रहे हैं, और संवाद कर रहे हैं। गर्म खून है खौलेंगे ही हक जनता का तो लेंगे ही हो आँच जब बिहार पर तेजस्वी तो बोलेंगे ही वोटर अधिकार यात्रा बिहार के एक एक वोटर...