महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। दिसम्बर महीने की भीषण ठंड ने गर्म कपड़ों के बाजारों में रौनक ला दिया है। ठंड के कारण गर्म कपड़े के बाजार गुलजार हो गए हैं। गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। महिलाएं खरीदारी में आकर्षक गर्म कपड़े अधिक पसंद कर रही हैं। दिनभर गलन व सुबह में कोहरा गिरने के वजह से गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। कपड़े की दुकानों पर स्वेटर, जैकेट, टोपी, कंबल आदि वस्तुओं की मांग बढ़ गई है। लोगों को ठंड से बचने के लिए जरूरी संसाधन मजबूर होकर जुटाने पड़ रहे हैं। नगर के मुख्य चौक गर्म कपड़े के दुकानदार गुड्डू ने बताया कि ठंड बढ़ने से बिक्री 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। दुकान पर ग्राहकों को संभालने के लिए अतिरिक्त महिला कर्मियों को रखा गया है। ताकि महिला ग्राहकों को कपड़े पसंद करने म...