गंगापार, दिसम्बर 26 -- स्थानीय कस्बा के विद्यावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज में कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत विद्यालय के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर, जूता, मोजा का निशुल्क वितरण विद्यालय के प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश सिंह के ओर से संस्था के प्रधानाचार्य डा हरि प्रकाश यादव की अध्यक्षता में वितरित गया। इस अवसर पर प्रबंधक ने कहा कि यह विद्यालय हमारे पूर्वजों ने ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किया था, मैं उनके सपनो को साकार करने के लिए हर स्तर पर अपने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की आवश्यकताओं को यथा संभव मदद करता रहूंगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य विजय कुमार, भारत सिंह, विनोद कुमार यादव, राम नगीना, शिव शंकर यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...