गोपालगंज, जून 12 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले के छपरा-थावे, थावे-कप्तानगंज और थावे-सीवान रेलखंडों पर यात्री सुविधाओं की कमी बनी हुई है। भीषण गर्मी में न तो रेलवे स्टेशनों पर ठंडा पेयजल उपलब्ध है और न ही यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम। थावे जंक्शन को छोड़ दें तो अन्य किसी भी स्टेशन पर प्रतीक्षालय तक की व्यवस्था नहीं की गई है। यात्रियों को या तो खुले आसमान के नीचे खड़ा रहना पड़ता है या फिर जमीन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। छपरा-थावे रेलखंड के गोपालगंज, रतनसराय, मांझागढ़, सिधवलिया, बैकुंठपुर, सासामूसा व हथुआ स्टेशनों पर पेयजल के लिए भले ही नल लगाए गए हैं, लेकिन इनमें गर्मी के कारण टंकी का पानी काफी गर्म हो जाता है। इससे यात्री पानी पीने से भी कतराते हैं। नहीं है प्रतीक्षालय इन रेलखंडों में थावे जंक्शन को छोड़कर कह...