बिजनौर, जून 9 -- गर्मी का सितम जारी है और इसके साथ ही सेहत संबंधी चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। भीषण गर्मी के कारण वायरल संक्रमण और डायरिया के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिल रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित निजी चिकित्सकों की ओपीडी में वायरल बुखार, फ्लू और विशेष रूप से डायरिया के मरीजों में इजाफा हुआ है। मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर डा. प्रेम प्रकाश के अनुसार, गर्मी और उमस के कारण शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) और दूषित खानपान डायरिया के प्रमुख कारण बन रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एके अग्रवाल के अनुसार डायरिया से पीड़ित सामान्य रोगियों को आवश्यक दवाएं देकर घर भेज रहे हैं और उन्हें खानपान व तरल पदार्थों के सेवन के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि जिन मरीजों में डिहाइड्रेशन की गंभीर स्थिति बन रही है या ज...