गाज़ियाबाद, जून 10 -- गाजियाबाद। भीषण गर्मी पड़ते ही शहर की विद्युत आपूर्ति पटरी से उतरने लगी है।गर्मी में लोड बढ़ने से बिजली लाइन में फॉल्ट बढ़ गए हैं। रोजाना 50 से 60 जगह लाइन में फॉल्ट हो रहे हैं। इस कारण लोगों को बिजली कटौती से परेशानी उठानी पड़ रही है। एक सप्ताह से गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में एसी और कूलर नियमित रूप से चलने से बिजली की मांग बढ़ गई।मांग पूरी नहीं होने से लोड की समस्या पैदा हो गई है। इस समय शहर के ज्यादातर विद्युत उपकेंद्र ओवरलोड हैं। लोड बढ़ने से बिजली की लाइन में फॉल्ट होने लगे हैं। एक सप्ताह में रोजाना 50 से 60 जगह लाइन में फॉल्ट हो रहे हैं। लाइन में फॉल्ट होने के कारण बिजली कटौती रहती है। फॉल्ट ठीक करने में समय लग रहा है। इस कारण लोग घंटों बिजली कटौती झेल रहे हैं। विद्युत निगम जोन एक के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि गर...