लखीसराय, जून 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह 9 बजे के बाद से ही सूर्य की तेज तपिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। तेज धूप और लू की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। बस स्टैंड के पास यात्री काफी कम नजर आते हैं, जबकि कुछ लोग वृक्षों की छांव में वाहन का इंतजार करते दिखते हैं। शहर के प्रमुख स्थलों विद्यापीठ चौक, बाजार समिति, जमुई मोड़ और एसपी आवास के पास यात्री वाहन के इंतजार में कुछ देर के लिए रुकते हैं, लेकिन इन स्थानों पर छांव या बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। विद्यापीठ चौक पर यात्रियों को हनुमान मंदिर के पास मजबूरन बैठना पडता है। जिससे कुछ राहत मिलती है, जबकि बाजार समिति में लोग दुकानों के सामने खड़े नजर आते हैं। जमुई मोड़ से जमुई ...