बरेली, जून 14 -- फोटो06, 07- अलीगंज के मझगवां ब्लाक क्षेत्र की गोशालाओं में तपती धूप में बंधें गोवंश अलीगंज। प्रदेश के दुग्ध एवं पशुधन कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के विधान सभा क्षेत्र में गोवंशों का हाल बेहाल है। गोशालाओं में बंधे बेजुबान गोवंशों के लिए गर्मी और धूप से बचाव के लिए जिम्मेवार कोई इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। मझगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत नौहारा के मझरा प्रहलादपुर, अंतपुर, अतरछेंडी सहित नौ गोशालाओं में अभी तक गोवंशों को तेज धूप और गर्मी से बचाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। तेज धूप और गर्मी में तप रहे हैं। एक ही खूंटे पर 24 घंटे बंधा बंधे रहते हैं। पशुओं को घूमने, नहलाने तथा हवा के कोई इंतजाम नहीं हैं। इसके चलते गोवंश कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। अंतपुर की गौशाला में दो गोवंश इतने कमजोर हो गए हैं कि जमीन से उठ तक नहीं पा रहे ह...