बक्सर, मई 29 -- लिस्ट समर कैंप को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है संस्थान के सहयोग से गणितीय समर कैंप का आयोजन होगा बक्सर, हमारे संवाददाता। गर्मी की छुट्टी में गणितीय समर कैंप का आयोजन होगा। इसके लिए निदेशक प्राथमिक शिक्षा साहिल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र) को पत्र भेजा है। भेजे पत्र में उन्होंने यह उल्लेखित किया गया है कि कक्षा 5 एवं 6 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को चिन्हित करना है जो सरल गणित को पढ़ने व समझने में कमजोर है। ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम संस्थान के सहयोग से गणितीय समर कैंप का आयोजन करना है। यह कैंप गांव व टोला स्तर पर आयोजित होगा। प्रत्येक कैंप में दस से पंद्रह बच्चे शामिल रहेंगे। यह एक से डेढ़ घंटे तक संचालित होगा। इस कैंप को सफल बनाने के लिए स्वयं सहायता समूल की आश्वयकता पड़ेगी...