छपरा, जून 6 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के बाद जैसे ही कक्षाएं दोबारा शुरू होंगी, छात्रों के ड्रेस कोड को लेकर सख्ती बरती जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित पोशाक में ही स्कूल आएं। अब गर्मी की छुट्टियों के बाद इसकी कड़ाई से मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानन्द ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनके क्षेत्र के सभी विद्यालयों में विभागीय ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य रूप से हो। उन्होंने बताया कि कई विद्यालयों में यह देखा गया है कि छात्र-छात्राएं निर्धारित रंग की पोशाक की बजाय विभिन्न रंगों के कपड़ों में विद्यालय आते हैं, जो अनुशासनहीनत...