मैनपुरी, अगस्त 25 -- शादी के बाद गर्भ में लड़की आयी तो पति और ससुरलीजनों ने गर्भपात करा दिया। नोएडा में प्लाट खरीदने के लिए रुपयों की मांग की गई। न देने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की और उसकी लंबाई कम होने की बात कहकर उत्पीड़न किया। कोर्ट के निर्देश पर महिला थाने की पुलिस ने आगरा निवासी ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। भोगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गड़ी अहमदपुर निवासी रश्मि यादव ने अपर सिविल जज कोर्ट में तहरीर देकर जानकारी दी कि 14 दिसंबर 2018 को अर्पित यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी वीरनगर दयाल बाग थाना न्यू आगरा के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी में 30 लाख रुपया खर्च किया गया। लेकिन उसकी ससुराल पक्ष के लोग पति अर्पित यादव, सास कुसुम यादव, ससुर जयप्रकाश संतुष्ट नहीं थे और नोएडा...