लखनऊ, अगस्त 28 -- -पीजीआई में शुरू हुआ चार दिवसीय मृत शिशु जन्म की रोकथाम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम -600 आशा कार्यकर्त्रियों को गर्भवतियों की देखभाल का दिया जा रहा है प्रशिक्षण लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आशा कार्यकर्त्री स्वास्थ्य विभाग की अहम इकाई हैं। यह गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने से लेकर पोषण, देखभाल, जांच, सुरक्षित प्रसव की सलाह देना और स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रही हैं। सरकार मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने पर हर संभव प्रयास कर रही है। यह बातें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को पीजीआई में आयोजित स्टिल बर्थ सोसायटी ऑफ इंडिया (एसबीएसआई) के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में कहीं। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए सरकार ने निजी केंद्रों पर नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सोसा...