किशनगंज, जुलाई 20 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। गर्भावस्था हर महिला के जीवन का एक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील समय होता है। यह वह समय होता है जब एक महिला अपने शरीर में हो रहे बदलावों से गुजरती है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी एक नए सफर की शुरुआत करती है। ऐसे में मां का मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना सिर्फ गर्भवती महिला के लिए, बल्कि उनके गर्भस्थ शिशु के विकास और सुरक्षित प्रसव के लिए भी बहुत जरूरी है। मानसिक तनाव बन सकता है नुकसानदेह: सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं को कई बार शारीरिक जांच और पोषण की देखभाल तो मिलती है, लेकिन मानसिक स्थिति की अनदेखी कर दी जाती है। यह एक गंभीर भूल है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में लगातार मानसिक तनाव जहां मां के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है,वहीं गर्भ में पल रहे शिशु के...