पीलीभीत, जनवरी 22 -- पीलीभीत। दहेज में दो लाख रुपये न देने पर विवाहिता को गर्भवती हालत में पीटकर ससुराल से निकाल दिया। उपचार के दौरान पेट में पल रहे गर्भ की मौत हो गई। न्यूरिया पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मैथी सैदुल्लागंज निवासी निर्मला देवी ने एसपी के आदेश पर थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी पांच मई 2021 को अवधेश कुमार पुत्र हरीराम निवासी ग्राम उगनापुर थाना गजरौला के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष में उसके पति अवधेश कुमार,ससुर हरीराम,जेठ जगदीश प्रसाद,जिठानी ममता देवी,जेठ वंटी,जिठानी ममता,देवर नेकपाल ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसने इसकी शिकाय...