मुरादाबाद, जनवरी 21 -- गर्भवती महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पानूवाला निवासी अर्शी परवीन पत्नी मोहसिन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्तमान में गर्भवती है। मंगलवार 20 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12:30 बजे की है। उस समय वह अपनी ननद गुलवहार के ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़ी होकर अपने छोटे पुत्र को सड़क पर आती-जाती गाड़ियां दिखाकर चुप करा रही थी। आरोप है कि तभी गांव के ही याकूब और खुर्शीद पुत्रगण शरीफ अहमद वहां पहुंचे और पीड़िता को देखकर धमकाने लगे कि उसके पति मोहसिन को उन्होंने जेल भिजवा दिया है और अब उसकी बारी है। विरोध करने पर दोनों आरोपी आग-बबूला हो गए और पीड़िता के साथ लात-घूंसों से मारपीट करने लगे।...