रुडकी, दिसम्बर 31 -- रुड़की। एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति समेत अन्य लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं। दहेज नहीं देने पर उसे परेशान किया गया। ससुराल पक्ष पर आरोप है कि उन्हें मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाला गया। यासमीन पुत्री मुमत्याज ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तेल्लनपुर निवासी नौशाद के लड़के राशिद के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी। पति तथा ससुर और सास मामा तथा देवर शादिक शादी के बाद से ही दहेज कम लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं। जबकि मां ने अपनी हैसीयत से अधिक दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल वाले मेरे चरित्र को बदनाम करने के लिए मुझे तरह-2 की यातनाएं देते हैं। फोन छीनने का भी आरोप है। सात माह की वह गर्भवती भी है। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते हुए उसे घर स...