वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 12 -- यूपी के बरेली में राजकीय अस्पतालों में स्टाफ की लापरवाही और सही इलाज नहीं मिलने की शिकायत तो आम है लेकिन फरीदपुर सीएचसी पर डॉक्टर-स्टाफ ने जिस तरह खतरा मोल लेकर गर्भवती महिला का प्रसव कराया, वह चिकित्सा सुविधाओं के प्रति उम्मीद जगाने वाला है। यहां भर्ती गर्भवती की हालत शरीर में खून की अत्यधिक कमी, उच्च रक्तचाप और अधिक रक्तस्राव से बिगड़ी तो पति सीएचसी पर ही छोड़कर भाग निकला था। प्रभारी अधीक्षक की सहमति पर डॉक्टर और स्टाफ ने उसका सुरक्षित प्रसव कराया। कुआंटाडा फैजाननगर से गर्भवती काजल को लेकर घरवाले जब सीएचसी फरीदपुर पहुंचे तो वह दर्द से कराह रही थी। जांच में पता चला कि उसका ब्लड प्रेशर सामान्य से कहीं अधिक था। खून की कमी थी और रक्तस्राव भी हो रहा था। उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो पति उसे फरीदपुर सीएचसी पर ही छोड़कर...