मैनपुरी, जुलाई 15 -- सीएमओ डा. आरसी गुप्ता के निर्देश पर जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को डीएमसी यूनिसेफ संजीव पांडेय व प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर ने किशनी के प्राथमिक विद्यालय डाडेहार में बच्चों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डीएमसी यूनिसेफ संजीव कुमार पांडेय ने टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। कहा कि गर्भवती महिलाओं व 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने साफ-सफाई व संक्रामक रोग से बचाव को जागरूक किया। कहा कि अपने घर के आसपास जलभराव न होने दें। कबाड़ वाले बर्तनों को छतों व जीनों में उलट कर रखें। नाली की नियमित सफाई कराई जाए। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। डेंगू से बचने के लिए घरों में डेंगू का ल...