भदोही, जनवरी 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में वीएचएनडी सत्रों का सफल आयोजन के लिए शनिवार को सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने जूम के माध्यम से मानीटरिंग की। इसमें मिला कि समस्त स्थलों पर चिकित्सक, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। उनके द्वारा शासन से निर्धारित समस्त कार्यों का विधिवत निष्पादन किया गया। सीडीओ चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। इस दौरान सीडीओ ने बताया कि वीएचएनडी सत्रों के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच (चार एएनसी), उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान, सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं (एमसीएच), शून्य से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण, पोषण परामर्श, वजन मापन एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार...