प्रयागराज, जून 10 -- अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय के सभागार में मंगलवार को दो दिवसीय किलकरी व मोबाइल एकेडमी कार्यशाला शुरू हुई। शुभारंभ अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा ने किया। पहले दिन कम्युनिटी प्रोसेस के मंडलीय क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल पांडेय ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने पीपीटी के जरिए बताया कि किलकरी योजना के तहत अभी तक गर्भवती महिलाओं को जागरूकता से संबंधित जानकारी मोबाइल पर ऑडियो संदेश के रूप में भेजी जाती थी, लेकिन अब वीडियो संदेश भी भेजा जाएगा। लाभार्थी के साथ परिवार के सदस्य भी वीडियो संदेश के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यह संदेश हेल्पलाइन नंबर 0124-4451660 से लाभार्थियों को प्राप्त होगा। मोबाइल एकेडमी के कार्यक्रम के माध्यम से आशा कार्यकत्री गर्भवती महिलाओं से बेहतर संवाद कर...