संभल, सितम्बर 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मई में बुधवार रात चार माह की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के साथ उसके दो मासूम बेटियां भी कमरे सो रही थीं। सुबह जब बेटियों ने रोना शुरू किया तो परिवार के लोगों को घटना के बारे में पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव मई निवासी बरकत पुत्र रईस अहमद की शादी पांच वर्ष पूर्व जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदौई निवासी गुलनाज (26) के साथ हुई थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात पति-पत्नी के बीच बच्चों को लेकर कहासुनी हो गई थी। रात करीब 12 बजे गुलनाज अपनी बेटियों हमशा और जुनेदा के साथ कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। बुधवार सुबह बेटियों के रोने की आवाज सुनकर पति ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन...