सहारनपुर, जून 6 -- सहारनपुर जनपद में महिला उत्पीड़न का एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। जनकपुरी क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति ने गर्भवस्था में ही पेट में लात मारी, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई और बाद में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और तीन तलाक देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चकहरेटी निवासी महरूना का निकाह 15 मार्च 2023 को थाना बेहट क्षेत्र के गांव नानौली शेखुपुरा निवासी युवक से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालियों ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके साथ लगातार मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न किया गया। जुलाई 2024 में ...