लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, संवाददाता। मोहान रोड स्थित निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही मंगलवार को संचालक ताला लगाकर फरार हो गया। आरोप है कि अफसरों के इशारे पर ही संचालक अस्पताल बंद करके भागा है। सीएमओ कमेटी बनाकर जांच कराने का भी दावा कर रहे हैं। ठाकुरगंज के लालाबाग निवासी अंकित यादव की बहन कोमल आठ माह की गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर परिवारीजन ने उन्हें एक जून को मोहान रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। भाई अंकित का आरोप है कि इलाज में हुई लापरवाही से हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद इंजेक्शन व कुछ दवाएं दी थी। इससे कोमल की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने कोमल को जिंदा बताकर कृष्णा नगर के दूसरे निजी अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि मामले की जांच...