मथुरा, दिसम्बर 21 -- फरह के सलेमपुर गांव निवासी एक गर्भवती की फरह अस्पताल से आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि शनिवार रात को सलेमपुर निवासी आरती पत्नी छोटू को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह ले गए और डिलीवरी के लिए भर्ती कर दिया। महिला चिकित्सक के मुताबिक महिला की डिलीवरी में कुछ समय था, इसलिए उसे उपचार दिया जाने लगा। डाक्टर नॉर्मल डिलीवरी में समय लगने बात करने लगे। इसी बीच रविवार सुबह तड़के महिला के परिजन सरकारी अस्पताल के इलाज से संतुष्ट न होने के कारण प्रसूता महिला को किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी कराने के लिए ले गए। बताया गया कि वे कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भर्ती न होने पर परेशान परिजन उसे आगरा ले जाने लगे, तभी रास्ते में गर...