देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। चार महीने से गर्भवती महिलाओं का मुफ्त अल्ट्रासाउंड बंद हो गया है। गरीब महिलायें परेशान हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती का मुफ्त अल्ट्रासाउंड होता था। प्राइवेट सेंटरों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड को 30 सेंटर चयनित किये गये थे। महीने के 1, 9, 16 और 24 तारीख को सीएचसी, पीएचसी पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड को डाक्टर लिखते थे। प्रत्येक अल्ट्रासाउंड सेंटरों को 425 रुपए का भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता था। जबकि अब गर्भवती को प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड कराने को 800 से 1000 रूपये देना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं की जांच करने और जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हित करने को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। इसमें सीएचसी,पीएचसी पर प्रत्येक महीने 1, 9, 16 और 24 तारीख को डाक्टर ...