नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Krishna Janmashtami 2025 : देशभर में आज जन्माष्टमी का पावन त्योहार मनाया जा रहा है। हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में इसी दिन मध्यरात्रि में भगवान विष्णु ने आठवें अवतार के रूप में जन्म लिया था। इस दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा-आराधना की जाती है। जन्माष्टमी के पावन दिन गर्भवती और निसंतान महिलाएं कुछ उपाय कर सकती हैं। इस उपाय को करने से गर्भवती, निसंतान महिलाओं को अच्छी संतान की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं ये खास उपाय-खीरे का इस्तेमाल- खीरे का इस्तेमाल भी किया जाता है। खीरे का जन्माष्टमी में विशेष महत्व है। जन्माष्टमी की पूजा में डंठल वाले खीरे का उपयोग किया जाता है।गर्भनाल की तरह माना जाता है खीरे को...