नोएडा, दिसम्बर 26 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। शहर में रिश्ते को शर्मसार करने वाला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने अपने सगे ताऊ की छोटी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाया। गर्भवती होने पर उसने युवती को गर्भपात की दवा खिला दी। तबीयत बिगड़ने पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-39 थाने में दी शिकायत में उन्नाव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह 2022 से सलारपुर स्थित अपनी मां के मकान में परिवार के साथ रह रहा है। शिकायतकर्ता के भाई का परिवार भी उसी मकान में रहता है। कुछ समय पहले शिकायतकर्ता के छोटे भाई के छोटे बेटे अरविंद के उसकी 18 वर्षीय बेटी से शारीरिक संबंध बन गए। इससे शिकायतकर्ता की बेटी गर्भवती हो गई। आरोप है कि आरोपी युवक अरविंद ने गर्भपात वाली दवा युवती...