मथुरा, नवम्बर 6 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति को लेकर कानूनी और सामाजिक दोनों मोर्चों पर प्रयास चल रहे हैं। गोवर्धन में गौड़ीय मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण में एक पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है जब कन्हैया के असली गर्भगृह की मुक्ति के लिए समाज और साधु-संत एकजुट हों। उन्होंने बताया कि अदालत में चल रहे प्रकरण में गौड़ीय मठ के संतों की भी अहम भूमिका होगी, जो अपने साक्ष्यों और गवाही के माध्यम से वास्तविक जन्मस्थान की पुष्टि करेंगे। महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जहां आज ईदगाह स्थित है, वही स्थान असल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान है। वही कंस की कालकोठरी है, जहां माता देवकी की कोख से भगवान का अवतरण हुआ था। यही स्थल कभी भगवान ठाकुर केशवदेव का विशाल मंदिर प्रांगण हुआ करता था, जिसे मुगल ...