नैनीताल, जनवरी 21 -- नैनीताल, संवाददाता। बेतालघाट के गर्जिया-घुघुतियाधार मोटर मार्ग के पहले चरण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। जिसके तहत साइड सलेक्शन, सॉइल टेस्टिंग समेत डीपीआर गठन आदि कार्य किए जाएंगे। लोनिवि निर्माण खंड नैनीताल के तहत गर्जिया-घुघुतियाधार मोटर मार्ग के निर्माण का कार्य तीन वर्गों में किया जाएगा। 43 किलोमीटर के कार्य को 8.21 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा l 53 किलोमीटर के कार्य को 10.29 लाख व 58 किलोमीटर के कार्य को 3.28 लाख की लागत से किया जाएगा। इस मार्ग के बनने से रामनगर, अमगढ़ी, भंडारपानी आदि बेतालघाट जुड़ेगा। इसके साथ ही बेतालघाट में पर्यटन कारोबार बढ़ने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। रामनगर का पर्यटन आसानी से बेतालघाट से जुड़ सकेगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि गर्जिया...