खगडि़या, जून 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के गरैया धार में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के मस्ती फतेहपुर के रहने वाले बंगाली यादव के रूप में की गई। इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम ही नदी किनारे स्नान करने के दौरान डूब गया। इसके बाद शुक्रवार को उसके शव को बरामद किया गया। वह मुख्य रूप से सारो बहियार में खेतीबारी करता था और इसी दौरान वह गांव से आया हुआ था। मक्का की तैयारी कर वह स्नान कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...