बागेश्वर, सितम्बर 5 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई गरुड़ के तत्वाधान में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। विकासखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक भवन में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक खीम दत्त जोशी, शिक्षिका देवकी जोशी, ममता जोशी, अल्का रानी को सम्मानित किया। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष सुंदर सिंह नेगी व संचालन मंत्री भूपाल सिंह अल्मिया ने किया। इस दौरान जिला महामंत्री नवीन चंद्र मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष भुवन ममगाई, कोषाध्यक्ष किरन पिमोली, चंद्रशेखर कांडपाल, पूरन चंद्र पांडे, नीता अल्मिया, मीतू पंत, प्रेमा पांडे समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...