बागेश्वर, अक्टूबर 3 -- बागेश्वर। गरुड़ मार्ग पर आधा-अधूरा पड़े पार्किंग के अब पूरा होने की उम्मीद जग गई है। इसे बना रहे ठेकेदार का बांड नगर पालिका ने निरस्त कर दिया है। अब आरके टैक्ट को रिवाइज स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए है। बजट मिलते ही इसे पूरा किया जाएगा। पार्किंग के अभाव में लोगों को वाहन खड़ा करने में खासी दिक्कतों का सामनना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...