बागेश्वर, सितम्बर 6 -- जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, दीपक खुलवे, बलवंत नेगी ने जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्य को आज पहली बैठक में दो ज्ञापन सौंपे। कत्यूर घाटी की दो नदियों गरुड़ गंगा और गोमती को केंद्र सरकार की नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत पिंडर से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में मांग की है गोमती नदी और गरुड़ गंगा का जल स्तर साल दर साल कम हो रहा है। इससे कत्यूर घाटी की खेती प्रभावित हो रही है। कत्यूर घाटी को धान का कटोरा भी कहा जाता है। क्षेत्र की जनता कृषि आधारित रोजगार पर ज्यादा निर्भर है। पिंडर का पानी यदि गोमती और गरुड़ गंगा में लाया जाता है तो खेती किसानी को लाभ होगा। दूसरे प्रस्ताव में बैजनाथ सामुदायिक केंद्र के उच्चीकरण की मांग की है। एक लाख बीस हजार की आबादी वाला गरुड़ विकास खंड बैजनाथ हॉस्पिटल पर निर्भर है। गरुड़ विकास ...