नई दिल्ली, जून 3 -- नारियल का तेल हेल्दी माना जाता है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले तेल में कई बार मिलावट होती है या अशुद्धियां होती है ऐसे में लोग ऑर्गेनिक तेल काफी महंगा मार्केट से खरीदते हैं। अगर आप सस्ता नारियल का शुद्ध तेल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे घर में बनाने का तरीका सीख लें। जिसकी मदद से बड़ी आसानी से ही घर में नारियल का तेल तैयार किया जा सकता है। जानें कैसे बनाएं नारियल का तेल।नारियल का तेल घर में बनाने का तरीका -नारियल का तेल बनाने के लिए आपको सूखे गरी के गोले की जरूरत पड़ेगी। -बस इन गरी के गोलों को लेकर तोड़ लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। -अब इन टुकड़ों को ग्राइंडर जार में डालें और साथ में पानी डालकर पीस लें। -इस पीसे हुए पेस्ट को छान लें। -इसी तरह से लगभग तीन से चार बार पानी डालकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बनाएं और छ...